नगीना लोकसभा सीट- पुरकाजी में हारे सुरेंद्र पाल पर BSP ने लगाया दांव

सुरेंद्र पाल सिंह मैनवाल को नगीना लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाने की बसपा ने हरी झंडी दे दी है।

Update: 2024-03-20 10:50 GMT

बिजनौर। जनपद की नगीना लोकसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने जनपद मुजफ्फरनगर की पुरकाजी विधानसभा सीट पर इलेक्शन लड़ चुके अधिवक्ता के नाम पर अपना दांव लगाया है। सुरेंद्र पाल सिंह मैनवाल को नगीना लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाने की बसपा ने हरी झंडी दे दी है।

आमतौर पर लोकसभा अथवा विधानसभा चुनाव से काफी समय पहले अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करने वाली बहुजन समाज पार्टी इस मर्तबा किस्तों में अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर रही है।

जानकारी मिल रही है कि बहुजन समाज पार्टी के हाई कमान ने जनपद बिजनौर की नगीना लोकसभा सीट के लिए अपना प्रत्याशी फाइनल करते हुए वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में जनपद मुजफ्फरनगर की पुरकाजी विधानसभा सीट पर बसपा के टिकट पर अपनी किस्मत आजमा चुके सुरेंद्र पाल सिंह मैनवाल पर अपना दांव लगाया है। पेषे से अधिवक्ता सुरेंद्र पाल सिंह के नाम पर अपनी मोहर लगाते हुए बसपा हाई कमान ने उन्हें प्रत्याशी बनाने को अपनी हरी झंडी दिखा दी है।

जानकारी मिल रही है कि बृहस्पतिवार को नगीना में होने वाले बहुजन समाज पार्टी के कार्यक्रम में सुरेंद्र पाल सिंह मैनवाल को नगीना लोकसभा सीट से कैंडिडेट बनाने की विधिवत घोषणा की दी जाएगी।

मुजफ्फरनगर के थाना आदर्श मंडी एवं शामली के ग्राम सिलावर के मूल निवासी अधिवक्ता सुरेंद्र पाल सिंह मैनवाल का जन्म 4 जुलाई 1954 को नेतराम ठेकेदार के घर में हुआ था। बीए एलएलबी करने के बाद कई वर्षों तक उन्होंने वकालत की और बाद में राजनीति के मैदान में उतर गए।

Tags:    

Similar News