बृजभूषण का चन्द्रशेखर पर कटाक्ष, बोले नया-नया घोड़ी, नया-नया लगाम

जिन्होंने पाप किया है, उन्हें ही जाना चाहिए लेकिन क्या कोई बताता है कि कोई पाप कब करता है।;

Update: 2025-01-13 08:37 GMT

कैसरगंज। भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैसरंगज लोकसभा सीट से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण ने आजाद समाज पार्टी के प्रमख व नगीना लोकसभा सीट से सांसद चन्द्रशेखर आजाद के बयान पर पलटवार करते हुए उन पर तंज कसा है। बृजभूषण ने कहा कि जाकि भावना जैसी हर मूरत देखी तिन तैसी, जिसके अंदर जो रहता है उसे वही दिखाई देता है।

कैसरंगज लोकसभा सीट से पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने आसापा प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद रावण पर कटाक्ष करते हुए बोले कि जो व्यक्ति दूसरों के अदंर पाप देखने का प्रयास करता है वह व्यक्ति स्वयं पापी होता है। उन्होंने कहा कि अभी नया-नया घोड़ी और नया-नया लगाम है। कुछ दिन में इनको समझ में आ जायेगा। उन्होंने कहा कि कुंभ को लेकर इस तरीके की फर्जी बयानबाजी चन्द्रशेखर को नहीं करनी चाहिए। कुंभ सनातन को लेकर सबसे बड़ा प्रतीक है। करोड़ों की संख्या में इस बार महाकुंभ में लोग स्नान करेंगे।

आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चन्द्रशेख आजाद ने महाकुंभ को लेकर बयान दिया कि कुंभ में वही लोग जायेंगे, जिन्होंने पाप किया है। जिन्होंने पाप किया है, उन्हें ही जाना चाहिए लेकिन क्या कोई बताता है कि कोई पाप कब करता है।Full View

Tags:    

Similar News