विरोध का झंडा बुलंद करने वाले पहलवानों को बृजभूषण ने दिया कुत्ता करार

महिला यौन शोषण तथा अन्य आरोप लगाने वाले पहलवान आज कुत्ते की तरह आपस में लड़ रहे हैं।;

Update: 2024-10-27 08:01 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर नेताओं की ओर से बयान बाजी का सिलसिला तेज करते हुए पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने विरोध का झंडा बुलंद करने वाले पहलवानों को कुत्ता करार देते हुए कहा है कि मैं डरने वालों में से नहीं हूं।

रविवार को उत्तर प्रदेश की केसरगंज लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रहे बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि मैं डरने वालों में से नहीं हूं और पूरी दुनिया से अकेले ही लोहा लेने की ताकत अपने भीतर रखता हूं।

उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि मेरे ऊपर महिला यौन शोषण तथा अन्य आरोप लगाने वाले पहलवान आज कुत्ते की तरह आपस में लड़ रहे हैं।

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कवि रामधारी सिंह दिनकर की पंक्तियों का उल्लेख करते हुए कहा है कि सुरमा नहीं विचलित होते पद नहीं धीरज होते संकट का चरण ने कहते हैं जो आप पड़ता है सब कहते हैं।Full View

Tags:    

Similar News