बोले पूर्व BJP सांसद- डीएम हो या SSP हाथरस कांड के भेजे जाएं जेल
सुब्रत पाठक ने कहा है कि हाथरस में हुए 122 लोगों की मौत के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार हैं
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के सांसद रहे सुब्रत पाठक ने कहा है कि हाथरस में हुए 122 लोगों की मौत के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार हैं। कार्यक्रम की सरकारी स्वीकृति ली गई थी तो इसके लिए जिलाधिकारी हो या वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दोषियों को जेल भेजा जाना चाहिए।
बुधवार को कन्नौज लोकसभा सीट के भारतीय जनता पार्टी के सांसद रहे सुब्रत पाठक ने एक्स पर किए ट्वीट में कहा है कि यदि हाथरस में मंगलवार को आयोजित किए गए सत्संग की सरकारी स्वीकृति ली गई थी तो इसमें सारी गलती जिला प्रशासन की है।
भाजपा के पूर्व सांसद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अनुरोध किया है कि तत्काल हाथरस में हुई जानलेवा घटना के दोषियों को चिन्हित कर उनके ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज कराते हुए उन्हें जेल भेजा जाए। इसमें चाहे जिलाधिकारी हो या पुलिस अधीक्षक अथवा कोई अन्य अधिकारी।
इस मामले को लेकर अब पानी सिर के ऊपर से गुजर चुका है।