ब्लैक प्रोटेस्ट-लोकसभा अध्यक्ष के मुंह के सामने लहराया काला कपड़ा
राहुल गांधी को लोकसभा से डिसक्वालीफाई किए जाने के विरोध में कांग्रेस सांसद काले कपड़े पहन कर लोकसभा के भीतर पहुंचे।
नई दिल्ली। उद्योगपति गौतम अदानी को लेकर जेपीसी तथा ईडी एवं अन्य केंद्रीय जांच एजेंसी एवं राहुल गांधी की सांसदी चले जाने को लेकर विपक्ष की ओर से किए जा रहे ब्लैक प्रोटेस्ट के अंतर्गत जब संसद के भीतर लोकसभा स्पीकर के मुंह के सामने काला कपड़ा लहराया गया तो वह कुछ कहने सुनने के बजाय अपने चेंबर में चले गए। सोमवार को संसद के भीतर विपक्ष के काले कपड़े की घुसपैठ दिखाई दी है। राहुल गांधी को लोकसभा से डिसक्वालीफाई किए जाने के विरोध में कांग्रेस सांसद काले कपड़े पहन कर लोकसभा के भीतर पहुंचे। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष रही सोनिया गांधी भी काले लिबास में दिखाई दी है।
लोकसभा के भीतर कांग्रेसी सांसदों ने स्पीकर ओम बिरला के मुंह के सामने काला कपड़ा लहराया। इसे लेकर कुछ कहने सुनने के बजाय लोकसभा स्पीकर वहां से उठकर चले गए। संसद सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने संसद में अपने चेंबर के भीतर विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक रखी। जिसमें डीएमके, कांग्रेस, जेडीयू, सपा, बीआरएस, सीपीएम, आरजेडी, एनसीपी, सीपीआई, आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस समेत 17 पार्टियों के सांसद शामिल हुए। इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस का शामिल होना आज देश के सियासी हलकों के लिए चौंकाने वाली घटना रही। इसे लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए जो भी आगे आएगा हम उसका तहे दिल से स्वागत करेंगे।