भाकियू ने मुआवजे को लेकर DM को दिया ज्ञापन

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता किसानों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने के लिए किसानों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे।;

Update: 2020-12-24 11:42 GMT

सहारनपुर - भाकियू कार्यकर्ताओं ने अधिग्रहित की गई भूमि के मुआवजे और गन्ना भुगतान समेत कई अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन करते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा और कहा कि यदि जल्द ही सुनवाई नही की गई तो किसान दिल्ली की तरह कचहरी में डेरा डाल देगें। 

Full View

भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बृहस्पतिवार को लाखनौर में किसानों के साथ हो रहे हैं अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने के लिए किसानों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी अखिलेश सिंह से मुलाकात कर उन्हें लाखनौर के किसानों के साथ हो रहे अन्याय के बारे में अवगत कराया उन्होंने बताया कि लाखनौर में 8 वर्ष पहले किसानों की भूमि हाईवे के अंतर्गत अधिग्रहित की गई थी। जिसका अभी तक किसानों को सही मुआवजा नहीं मिला है। इस बाबत किसान कई मर्तबा प्रशासन को प्रार्थना पत्र देकर अवगत करा चुके है। हर बार कार्यवाही का आश्वासन देकर हमें यहां से चलता कर दिया जाता हैं जिससे अभी तम यह मामला अधर में लटका पडा है। इस दौरान बजाज शुगर मिल पर बकाया गन्ना भुगतान का मामला भी डीएम के सामने रखा और चेतावनी दी यदि इस विषय पर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो जिस प्रकार किसानों ने दिल्ली का घेराव कर रखा है उसी प्रकार हम सहारनपुर जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करने के लिए प्रतिबद्ध होंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सहारनपुर जिला प्रशासन की होगी।

Tags:    

Similar News