किसानों व जनहित की मांगो को लेकर BKU एकता ने टोल पर किया धरना प्रदर्शन

पदाधिकारियों ने किसानों एवमं जनहित की अनेक मांगो को लेकर मेरठ के शिवाया टोल पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया;

facebooktwitter-grey
Update: 2024-11-12 15:00 GMT
किसानों व जनहित की मांगो को लेकर BKU एकता ने टोल पर किया धरना प्रदर्शन
  • whatsapp icon

मेरठ। भारतीय किसान यूनियन (एकता) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट फरमान त्यागी के निर्देश पर प्रदेश उपाध्यक्ष आसिफ अंसारी के आह्वान और जिला अध्यक्ष मुज़फ्फरनगर शुजाअत राणा के नेतृत्व में संगठन के सेकड़ो कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने किसानों एवं जनहित की अनेक मांगो को लेकर मेरठ के शिवाया टोल पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया 

धरना प्रदर्शन के दौरान किसानों व जनहित के मुद्दों को लेकर एक छः सूत्रीय ज्ञापन टोल प्लाजा प्रबंधक को सोपा गया टोल प्रबन्धक के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ।

भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष शुजाअत राणा ने कहा कि किसान एवं जनहित की समस्याओं का यदि समाधान नहीं हुआ तो भारतीय किसान यूनियन एकता बड़ा आंदोलन करेगी।

इस दौरान आसिफ अंसारी प्रदेश उपाध्यक्ष,जोनी कुमार जिला महासचिव,शाहनवाज जिला संगठन मंत्री,नूर हसन वार्ड अध्यक्ष,निखिल मित्तल जिला उपाध्यक्ष,आकाश राणा, मोहम्मद शाहरूज़ ब्लाक अध्यक्ष,अब्दुल वहाब जिला सचिव,शुएब खान जिला उपाध्यक्ष,मोबीन जिला उपाध्यक्ष, यासीन वार्ड प्रभारी,फैसल वार्ड सचिव,सरताज,कसीम,आमिर,सुहेल,इकराम,इनाम रोहिल,आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News