BKU ने फूंका योगी सरकार का पुतला

भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने यहां आज उत्तर प्रदेश की आदित्यनाथ योगी सरकार का पुतला फूंका

Update: 2022-02-15 14:41 GMT

कैथल। लखीमपुर खीरी कांड में एक केंद्रीय मंत्री के पुत्र के मामले में अदालत में सही तरीके से पैरवी न करने का आरोप लगाते हुए भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने यहां आज उत्तर प्रदेश की आदित्यनाथ योगी सरकार का पुतला फूंका।

किसान सुबह पहले हनुमान वाटिका में एकत्रित हुए और फिर वे मार्च करते हुए करनाल रोड, रेलवे फाटक से होकर लघु सचिवालय पहुंचे। वहां उन्होंने योगी सरकार का पुतला जलाया और राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा।

भाकियू चढूनी गुट के जिला प्रधान महावीर चहल नरड़ ने इस अवसर पर आरोप लगाया कि केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा के पुत्र आशीष मिश्रा को, जो चार किसान और पत्रकारों को रौंदकर मारने के आरोप में जेल में बंद था, को उत्तर प्रदेश सरकार के अदालत में सही तरीके से पैरवी न करने के कारण जमानत मंजूर हो गयी।

किसान नेताओं का यह भी कहना था कि किसान आंदोलन समाप्त करवाते समय केंद्र की भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार ने किसानों से मुकदमे वापस लेने की बात की थी लेकिन मुकदमे वापस नहीं लिये गये।

उनकी हरियाणा सरकार से भी शिकायत थी कि दो साल से बिजली के ट्यूबवेल पंप के कनेक्शन नहीं दे रही है जबकि किसानों से पूरी राशि भरवा ली गई है।

किसान नेताओं ने प्रदेश में बुजुर्गों की पेंशन कटौती का भी विरोध किया और चेतावनी दी कि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो अप्रैल के बाद एक बड़ा जन आंदोलन होगा।

वार्ता

Tags:    

Similar News