भाजपा का कार्यालय मंदिर के समान - कार्यकर्ता देवता तुल्य - मौर्य

मुजफ्फरनगर दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सबसे पहले गांधी नगर में स्थित भाजपा कार्यालय पर पहुंचे।

Update: 2023-06-03 08:31 GMT

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर दौरे पर पहुंचे यूपी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा कार्यालय को मंदिर की तरह और कार्यकर्ताओं को देवता तुल्य बताया है। मुजफ्फरनगर दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सबसे पहले गांधी नगर में स्थित भाजपा कार्यालय पर पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने ओडिशा में हुई रेल दुर्घटना में हुई यात्रियों की मौत पर दो मिनट का मौन रखा और अपना स्वागत कार्यक्रम रद्द कर दिया था। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 75 जिलों को तीन भाग में बांटा गया है। 25 जिलों में खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ और 25 जिलों में डिप्टी सीएम ब्रिजेश पाठक की जिम्मेदारी संभाल रहे है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 25 जिले में वो खुद भी पार्टी के लिए काम कर रहे है जिसमे मुजफ्फरनगर भी शामिल है।


उन्होंने कहा कि मैं जब भी किसी जिले में जाता हूं सबसे पहले पार्टी दफ्तर पर जाता हूं क्योंकि भाजपा का कार्यालय मंदिर की तरह है और कार्यकर्ता देवता की तरह। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बीजेपी को अपनी मां की तरह मानते हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत का ही नतीजा है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने 73 लोकसभा सीटें जीती थी तथा विधानसभा चुनाव में भी पार्टी ने 325 सीट जीत कर रिकॉर्ड बनाया था। यह सब कार्यकर्ताओं के भरोसे ही संभव है। उन्होंने कहा कि 2014 और 2017 में जब प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बन गई तब भी भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार ने 2019 के लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं के परिश्रम के बलबूते उत्तर प्रदेश में 64 लोकसभा की सीट जीते थे । 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का मत प्रतिशत 2014 और 2017 के मुकाबले बढ़ गया था।Full View

Tags:    

Similar News