केजरीवाल की फोटो को लेकर BJP का नया बवाल- सोशल मीडिया पर छेड़ा..

बाबा साहेब अंबेडकर और शहीद ए आजम भगत सिंह के साथ अरविंद केजरीवाल का फोटो लगाना बहुत ही गलत एवं अपमानजनक है।

Update: 2024-04-04 07:54 GMT

नई दिल्ली। मुंह से बात निकलते ही उसे लपककर सोशल मीडिया पर भूचाल लाने में महारथ हासिल कर चुकी भारतीय जनता पार्टी ने अब अरविंद केजरीवाल के फोटो को लेकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। आम आदमी पार्टी पर जोरदार प्रहार करते हुए भाजपा ने कहा है कि बाबा साहेब अंबेडकर और शहीद ए आजम भगत सिंह के साथ अरविंद केजरीवाल का फोटो लगाना बहुत ही गलत एवं अपमानजनक है।

दरअसल बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में जेल भेजे गए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल एक बार फिर से कैमरे के सामने आकर लोगों से मुखातिब हुई थी।

वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुनीता केजरीवाल ने जेल से भेजे गए अपने पति के संदेश को सुनाते हुए कहा कि केजरीवाल ने विधायकों को जनता की सेवा में जुटे रहने के लिए कहा है।

अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल की वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और शहीद ए आजम भगत सिंह की तस्वीरों के बीच जेल में बंद अरविंद केजरीवाल की तस्वीर दिखाई दी तो भारतीय जनता पार्टी ने इसे लेकर नया विवाद खड़ा कर दिया।

दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा गया है कि जब नाश मनुज पर छाता है तो पहले विवेक मर जाता है। आप के लिए यह लाइन इन दोनों सटीक बैठ रही है।

शराब की दलाली खाकर घोटाले करके जेल पहुंचा शराब का सरगना केजरीवाल अब अपनी तुलना शहीद भगत सिंह जी से और बाबा साहेब भीमराव कर अंबेडकर जी से करने लगा है।

आखिर कोई इतना आत्ममुग्ध कैसे हो सकता है।

भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने कहा है कि आप का यह अपराध अक्षम्य है।

Tags:    

Similar News