योगी और राजनाथ करेंगे बूथ अध्यक्षों से चुनाव पर चर्चा

योगी और राजनाथ करेंगे बूथ अध्यक्षों से चुनाव पर चर्चा राजनाथ सिंह ने सीतापुर में बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित किया था।

Update: 2021-11-26 04:41 GMT
The Union Home Minister, Rajnath Singh chairing the meeting of “Transformation of Aspirational Districts”, in Lucknow, Uttar Pradesh on April 09, 2018. The Chief Minister of Uttar Pradesh, Yogi Adityanath is also seen.

जौनपुर । उत्तर प्रदेश में अगले साल संभावित विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी रणनीति पर 27 नवम्बर को जौनपुर में विचार मंथन करेंगे।

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह और योगी जौनपुर स्थित टीडी कॉलेज में भाजपा काशी क्षेत्र द्वारा आयोजित बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव प्रबंधन का जायजा लेंगे। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय, स्मृति ईरानी, सांसद व प्रदेश की चुनाव सह प्रभारी सरोज पाण्डेय और भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल सहित अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे।

गौरतलब है कि योगी और राजनाथ करेंगे बूथ अध्यक्षों से चुनाव पर चर्चा राजनाथ सिंह ने सीतापुर में बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित किया था।

भाजपा के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव और जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी ने जौनपुर में बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन की तैयारियों जायजा लिया।




 


Tags:    

Similar News