भाजपा चुनाव प्रबंध समिति की बैठक में पार्टी की अगली रणनीति
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश पार्टी मुख्यालय में चुनाव प्रबंध समिति की महत्वपूर्ण बैठक प्रारंभ हो गयी;
भोपाल । मध्यप्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा उपचुनावों के लिए मतदान के एक दिन पहले आज यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश पार्टी मुख्यालय में चुनाव प्रबंध समिति की महत्वपूर्ण बैठक प्रारंभ हो गयी।
पार्टी सूत्रों के अनुसार बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक भूपेंद्र सिंह के अलावा अन्य सदस्य मौजूद हैं। बैठक के दौरान कल मतदान के दौरान मतदान केंद्र क्षेत्र तक पार्टी की और मजबूती के साथ कार्य करने संबंधी रणनीति पर मुख्य रूप से चर्चा होने की संभावना है।
खंडवा संसदीय और जोबट, रैगांव तथा पृथ्वीपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान कल यानी शनिवार को होगा। मतों की गिनती दो नवंबर काे होगी।
वार्ता