अब सेना दुश्मनों को घर में घुसकर मारती है : मंगल पांडेय

चीन विवाद पर विपक्ष के आरोपों पर बोले मंगल पांडेय

Update: 2020-06-24 06:57 GMT

पटना बीजेपी नेता और मंत्री मंगल पांडेय ने भारत-चीन विवाद पर विपक्ष द्वारा हो रहे हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है. मंगल पांडेय ने कहा है कि, सवाल वहीं लोग उठा रहे हैं, जिनकी सरकार के पास इच्छा शक्ति नहीं थी. कांग्रेस के समय चीन ने जमीन ले लिया, अब देश में कांग्रेस का पीएम नहीं है।

मंगल पांडेय ने कहा कि, अब देश में राष्ट्र भक्त नरेंद्र मोदी पीएम हैं. अब देश की सेना घर में घुस कर दुश्मनों को मरती है. अब सेना चुन-चुन कर दुश्मन को मरती है. चीन मामले में भी पीएम ने सेना को खुली छूट दे दी है। उन्होंने जीतन राम मांझी के एनडीए में आने पर कहा कि, इसकी चर्चा शीर्ष नेतृत्व करेगा. तेजस्वी यादव आपदा के समय भाग जाते हैं और उनके सिर्फ कमरे में बयान देने से कुछ नहीं होगा. कोविड-19 को लेकर मंगल पांडेय ने कहा कि, बिहार में कोरोना नियंत्रण में हैं और यहां की स्थिति दूसरे राज्यों से भी बेहतर है।

बीजेपी नेता ने कहा कि, बिहार में कोरोना मरीजों की ठीक होने की प्रतिशत ज्यादा है. बिहार में जो व्यवस्था और सुविधाएं हैं, उसके कारण बहुत कुछ नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि, देश और राज्य में स्थिति को देखते हुए वर्चुअल माध्यम से ही संवाद हो रहा है. पार्टी के लोगों को कोरोना काल में केंद्र और राज्य सरकार ने जो काम किए हैं, उसकी जानकारी साझा कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News