बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक की राशन वितरण को लेकर अपील

सभी प्रधानो राशन डीलरों से अपील है कि राशन वितरण शुरू करेंगे यह खाद्य गरीबों के लिए है इसको ईमानदारी से सब को बांटे ।

Update: 2020-03-31 13:20 GMT

मुज़फ्फरनगर । विधायक उमेश मलिक ने  बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र से संबंधित सभी अधिकारियों से कर्मचारियों से वार्ता की । उन्होंने गांव के सभी प्रधानों से और गांव के सभी सम्मानित लोगों से वार्ता की और कल से जो श्रम विभाग में रजिस्टर्ड मजदूरों , दिहाडी मजदूरों, राशन कार्ड धारकों , मनरेगा मजदूरों एंव जो डीलर के माध्यम से निशुल्क खाद्य का वितरण होगा, उसमें गंभीरता बरतने की आवश्यकता है। विधायक उमेश मलिक ने कहा कि प्रत्येक डीलर के साथ एक आंगनवाड़ी और एक शिक्षामित्र नॉडल के रूप में लगाए गए हैं। अगर कोई दिहाड़ी का मजदूर ऐसा है जिसका राशन कार्ड नहीं बना है, उसको भी राशन मिलेगा और तत्काल  उसके राशन कार्ड को अप्लाई करवाया जाएगा। जब तक उसका राशन कार्ड बन कर आएगा तब  तक उसका रजिस्टर पर हस्ताक्षर होगा। इस काम को गांव के सम्मानित प्रधान, पक्ष एंव  विपक्ष का भाव खत्म करके जो बहुत बड़ा कष्ट बहुत बड़ा कहर  एंव बहुत बड़ा दैवीय कष्ट हमारे ऊपर आया है । इस कष्ट में बहुत ही जिम्मेदारी का निर्वाहन करने की आवश्यकता है। मेरा सभी प्रधान भाइयों राशन डीलरों से भी जो कल से राशन वितरण शुरू करेंगे, उनसे  एक विनम्र निवेदन है, यह खाद्य गरीबों के लिए है इसको ईमानदारी से सब को बांटे । 

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का मन है कि इस कष्ट में कोई भी गरीब भूखा ना रहे , इसलिए इस राशन को बड़ी जिम्मेदारी के साथ वितरण कराना है। विधायक उमेश मलिक ने अपील की कि गांव में अगर कोई व्यक्ति बाहर से आता है, तो उसकी सूचना तत्काल सम्बंधित  थाने, एसडीएम , तहसीलदार ,बीडीओ को या मुझे भी दी जा सकती है। प्रत्येक गांव में जो बाहर की तरफ स्कूल है उसका प्रयोग क्वॉरेंटाइन के रूप में किया जाए और बाहर से आने वाले व्यक्ति को उसी स्कूल में 14 दिन तक रखा जाए। उसकी व्यवस्था करने की जिम्मेदारी गांव के प्रधान की है। प्रधान इसे बड़ी जिम्मेदारी के साथ निभाए और अगर कोई व्यक्ति प्रधान और गांव के सम्मानित लोगों का आग्रह नहीं मानता है, तो उसकी सूचना तत्काल प्रशासन को देने की आवश्यकता है क्योंकि यह वायरस एक आदमी से दूसरे में दूसरे से तीसरे में फैलता है। हम सब लोग मिलकर इस जिम्मेदारी का निर्वह करेंगे और बहुत ही मजबूती और ताकत के साथ इस कोरोनावायरस को हराने का काम करेंगे।

पूरे हिंदुस्तान में लॉक डाउन हुआ है अभी उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट हुआ है, इसको भी बहुत गंभीरता से लेंगे। पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारी, कर्मचारी, डॉक्टर, मेडिकल्स के कर्मचारी इस समय भगवान के रूप में हमारी सुरक्षा करने का काम कर रहे हैं, हम उनका सम्मान करें उनका उत्साहवर्धन करें । ऐसा मेरा सारे क्षेत्र के सभी सम्मानित लोगों, प्रधानों व राशन डीलरों को मेरा व्यक्तिगत हृदय से आग्रह हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के लड़ना है तो आपको अपनी सुरक्षा स्वयं करनी होगी । मेरी विधानसभा कि सम्मानित जनता आप जागरूक रहें और अपने आसपास के लोगो को भी जागरूक करो । हम सब इस वायरस से मिलकर लड़ेंगे ।


Tags:    

Similar News