वोट मांगने पहुंचे BJP कार्यकर्ताओं की हुई जमकर फजीहत-ग्रामीणों ने भगाया

BJP के प्रत्याशी के लिए वोट मांगने के लिए गांव में पहुंचे कार्यकर्ताओं को ग्रामीणों ने जमकर खरी-खोटी सुनाते

Update: 2022-02-07 09:46 GMT

पीलीभीत। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के लिए वोट मांगने के लिए गांव में पहुंचे कार्यकर्ताओं को ग्रामीणों ने जमकर खरी-खोटी सुनाते हुए उल्टे पैर भगा दिया। 5 साल का हिसाब मांगे जाने पर जब कार्यकर्ता बगले झांकने लगे तो ग्रामीणों ने उन्हें बुरी तरह से दौड़ा लिया, जिसके चलते कार्यकर्ताओं को गांव से भागना पड़ा।

दरअसल पूरनपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पिपरिया मजरा गांव में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी प्रत्याशी बाबूराम पासवान के समर्थन में वोट मांगने के लिए कार में सवार होकर पहुंचे थे। जैसे ही कार्यकर्ताओं ने गांव वालों के बीच जाकर वोट मांगने का सिलसिला शुरू किया तो ग्रामीण अपने कैमरे को शुरू कर कार्यकर्ताओं से पिछले 5 सालों का हिसाब मांगने लगे। ग्रामीणों ने आवारा पशु, बिजली के भारी भरकम बिल, गड्ढा युक्त सड़क जैसी तमाम समस्याओं को लेकर जब अपना मोर्चा खोल दिया तो बीजेपी कार्यकर्ता बगले झांकते हुए दिखाई दिए। ग्रामीणों द्वारा पूछे गए सवालों के जब बीजेपी वर्कर कोई उत्तर नहीं दे सके तो गांव वालों ने उन्हें बुरी तरह से बेइज्जत करते हुए गांव से भगा दिया और उन्हें उन्हे दोबारा गांव में नहीं आने की नसीहत भी दी। अब इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि बीजेपी प्रत्याशी बाबूराम पासवान के विरोध का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी पूरनपुर के लाइनपार इलाके के रहने वाले लोगों के बीच व्यापारियों ने जाकर बीजेपी विधायक के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था।

Tags:    

Similar News