सचिवालय जा रहे BJP कार्यकर्ताओं ने तोड़ी बेरिकेडिंग- वाटर कैनन का...
आगे बढ़ रहे कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस द्वारा वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया।
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर सचिवालय की तरफ जा रहे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस द्वारा की गई बेरिकेडिंग को तोड़ दिया। आगे बढ़ रहे कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस द्वारा वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया।
मंगलवार को कथित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेजे गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए सचिवालय जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पुलिस द्वारा सुरक्षा के मददेनजर की गई बेरिकेडिंग को तोड़कर धराशाई करते हुए जमीन पर पटक दिया।
पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद सचिवालय की तरफ बढ़ रहे कार्यकर्ता जब नहीं रुके तो पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। इस दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समेत भाजपा के कई कार्यकर्ताओं को डिटेशै कर लिया गया।
उल्लेखनीय है कि कथित शराब नीति घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उनके आवास से 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। अदालत के आदेश पर केजरीवाल 28 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में है और वह ईडी की कस्टडी से ही अपनी सरकार को चला रहे हैं।