कार्यसमिति की बैठक में धक्का-मुक्की में भिड़े BJP कार्यकर्ता एवं नेता
भारतीय जनता पार्टी की कार्यसमिति की बैठक में भीतर घुसने को लेकर कार्यकर्ताओं का पार्टी नेताओं के साथ आमना सामना हो गया।
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी की कार्यसमिति की बैठक में भीतर घुसने को लेकर कार्यकर्ताओं का पार्टी नेताओं के साथ आमना सामना हो गया। गेट पर एंट्री को लेकर बीजेपी नेता एवं कार्यकर्ता आपस में ही उलझ गए। उनके बीच जमकर धक्का-मुक्की और गाली गलौच हुई है।
बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की कार्यसमिति की बैठक के आयोजन स्थल के गेट पर जमकर हंगामा हुआ है। बड़ी संख्या में बीजेपी नेताओं के साथ जब कार्यकर्ताओं ने भीतर घुसने का प्रयास किया तो गेट पर तैनात पदाधिकारियों ने उन्हें भीतर जाने से रोक दिया। पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद पवार जब अंदर जाना चाह रहे थे तो उन्हें भी दरवाजे पर रोक दिया गया, जिससे वह बुरी तरह से उखड़ गए। इसी बात को लेकर गेट पर मौजूद लोगों की उनके साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौच हो गई। काफी समय तक बीजेपी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के बीच आपस में धक्का-मुक्की और नोकझोंक का दौर चलता रहा।
उल्लेखनीय है कि भाजपा कार्यसमिति की बैठक में वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर नए सिरे से रणनीति तैयार की जाएगी। इस दौरान राज्यसभा चुनाव समेत पिछले साढे 3 साल में हुए अन्य चुनावों के परिणामों की भी समीक्षा की जाएगी। कार्यसमिति की बैठक में हार के कारणों पर चर्चा करते हुए जहां पर कमजोरी है, उसे दूर कर विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारी की जाएगी।