BJP का बड़ा एक्शन - 30 नेताओं को निकालकर किया बाहर
नामांकन करने वाले दो दर्जन से अधिक नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाते हुए पार्टी से निकाल दिया है।
नई दिल्ली। बगावत के मामले को लेकर बड़ा एक्शन लेने वाली भारतीय जनता पार्टी ने पहले चरण के मतदान से पहले पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ नामांकन करने वाले दो दर्जन से अधिक नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाते हुए पार्टी से निकाल दिया है।
बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड में पहले चरण के मतदान से पहले कड़ा रुख अपनाते हुए घोषित किए गए उम्मीदवारों के खिलाफ अपना नामांकन करने वाले 30 नेताओं को पार्टी से बाहर निकाल दिया है।
इस बड़ी कार्यवाही को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि विभिन्न विधानसभा सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करने वाले 30 नेता पार्टी से निष्कासित कर दिए गए हैं।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देश पर पार्टी के महामंत्री एवं सांसद डॉक्टर प्रदीप वर्मा ने विधानसभा चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ अपना नामांकन करते हुए पार्टी की नीतियों के खिलाफ काम करने वाले 30 भाजपा नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।