13 सीटों के उपचुनाव में बीजेपी को झटका- हाथ लगी केवल दो सीट
तमिलनाडु की विक्रवंडी विधानसभा सीट पर डीएमके उम्मीदवार पीएमके केंडिडेट के मुकाबले आगे चल रही है।
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और इंडिया गठबंधन के बीच लोकसभा चुनाव-2024 के बाद सबसे बड़ी परीक्षा माने जा रहे सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। तेरह सीटों में से घोषित हुए 11 सीटों के नतीजे में कांग्रेस ने चार, तृणमूल कांग्रेस ने तीन, आम आदमी पार्टी और निर्दलीय ने एक-एक सीट पर जीत हासिल की है। भारतीय जनता पार्टी के हाथ अभी तक केवल दो सीट ही लग सकी है।
शनिवार को मध्य प्रदेश और बिहार समेत सात राज्यों की 13 सीटों पर 10 जुलाई को हुई वोटिंग के नतीजे आने लगे हैं। 11 सीटों के नतीजे अभी तक घोषित हो चुके हैं, जबकि दो सीटों की काउंटिंग का काम तेजी के साथ चल रहा है। मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ने कांग्रेस प्रत्याशी को हराकर यह सीट हासिल की है। बिहार की रुपौली विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार को निर्दलीय कैंडिडेट ने हराकर विजय प्राप्त की है। पंजाब की जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने भाजपा प्रत्याशी को बड़े अंतर से हराया है।
पश्चिम बंगाल की राणाघाट दक्षिण सीट तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा को हराकर जीती है। रायगंज विधानसभा सीट पर भी तृणमूल कांग्रेस को भाजपा को हराकर जीत हाथ लगी है। बागदा विधानसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार ने बीजेपी कैंडिडेट को हराया है। मानिकतला विधानसभा सीट पर फिलहाल तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार बीजेपी कैंडिडेट से आगे चल रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस कैंडिडेट को हराकर जीती है। देहरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार ने भाजपा को हराया है। नालागढ़ विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी को पटकनी दी है। उत्तराखंड की दोनों विधानसभा सीटें कांग्रेस के खाते में गई है। बद्रीनाथ एवं मंगलोर विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवारों ने भाजपा उम्मीदवारों को हराया है। तमिलनाडु की विक्रवंडी विधानसभा सीट पर डीएमके उम्मीदवार पीएमके केंडिडेट के मुकाबले आगे चल रही है।