BJP ने पार्टी को दिखाई औकात- बोले नीतीश नहीं होते साथ तो भाजपा...

नीतीश कुमार साथ नहीं होते तो 400 पर का नारा देने वाली बीजेपी जीरो पर ही आउट हो जाती।

Update: 2024-06-27 07:41 GMT

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अपनी ही पार्टी को उसकी औकात दिखाते हुए कहा है कि यदि लोकसभा चुनाव 2024 में नीतीश कुमार साथ नहीं होते तो 400 पर का नारा देने वाली बीजेपी जीरो पर ही आउट हो जाती।

बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजय पासवान का लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है। बिहार की राजधानी पटना में स्वामी सहजानंद सरस्वती की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित किए गए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान ने भारतीय जनता पार्टी को उसकी औकात दिखाते हुए कहा है कि अगर लोकसभा चुनाव 2024 में नीतीश कुमार साथ नहीं होते तो भारतीय जनता पार्टी बिहार में जीरो पर ही आउट हो जाती।

खुले मंच से सार्वजनिक रूप से राजनीतिक भूचाल पैदा करने वाला बयान देने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि मुझे यह बात कहने में कोई गुरेज नहीं है कि अगर बिहार में नीतीश कुमार भारतीय जनता पार्टी के साथ नहीं होते तो निश्चित तौर पर बीजेपी बिहार में जीरो पर आउट हो जाती।

उन्होंने कहा है कि बिहार में ताकत का इस बार ध्रुवीकरण हुआ है। राज्य के भीतर एक ताकत तेजस्वी यादव के साथ चली गई है तो दूसरी ताकत के समूह के नेता के रूप में नीतीश कुमार सामने आए हैं।Full View

Tags:    

Similar News