बीजेपी ने जारी की सातवीं लिस्ट- इन्हें दिए यहां से टिकट
वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान नवनीत राणा ने महाराष्ट्र की अमरावती लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था।
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करने में लगी भारतीय जनता पार्टी द्वारा सातवीं लिस्ट जारी कर दो लोकसभा सीटों के अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं।
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की सातवीं सूची जारी कर दी है। भारतीय जनता पार्टी के हाई कमान के निर्देश पर जारी की गई उम्मीदवारों की इस सातवीं सूची में दो राज्यों के कैंडिडेट डिक्लेअर किए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी की ओर से महाराष्ट्र के अमरावती से नवनीत राणा को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा गया है।
अमरावती से सांसद नवनीत कौर एक्ट्रेस रह चुकी है और उन्होंने तेलुगू तथा पंजाबी फिल्मों में अभिनय किया है। वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान नवनीत राणा ने महाराष्ट्र की अमरावती लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था। इसके अलावा गोविंद करजाल को कर्नाटक की चित्र दुर्ग लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपना कैंडिडेट डिक्लेयर किया गया है।