एमसीडी सदन में मारपीट के बाद थाने पहुंची बीजेपी आप- कराई एफआईआर

दोनों राजनीतिक दलों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ दिल्ली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई गई है।;

Update: 2023-02-25 09:26 GMT

नई दिल्ली। म्युनिसिपल कारपोरेशन की स्टैंडिंग कमेटी के मतदान के दौरान सदन के भीतर एक दूसरे के साथ जमकर दो दो हाथ करने वाली भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी अब पुलिस के पास पहुंच गई है और थाने में बाकायदा तहरीर देते हुए दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

दिल्ली नगर निगम के सदन में स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों के बीच हुई झड़प के मामले को लेकर दोनों राजनीतिक दलों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ दिल्ली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई गई है।

हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस द्वारा कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। शनिवार को दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि पुलिस को भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी की ओर से शिकायतें प्राप्त हुई है। जिन पर पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Tags:    

Similar News