BJP सांसद के बिगड़े बोल- रक्षा मंत्री को जताना पड़ा खेद

BJP सांसद के बसपा एमपी को उग्रवादी एवं आतंकवादी कहे जाने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसके लिए सदन में खेद जताया है।

Update: 2023-09-22 04:58 GMT

नई दिल्ली। महिला आरक्षण बिल पर राज्यसभा में हो रही चर्चा के दौरान जब लोकसभा में चंद्रयान 3 की सफलता पर बहस चल रही थी तो भारतीय जनता पार्टी के सांसद ने बीएसपी एमपी दानिश अली को लेकर आपत्तिजनक बयान दे दिया। बीजेपी सांसद के बसपा एमपी को उग्रवादी एवं आतंकवादी कहे जाने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसके लिए सदन में खेद जताया है।

दरअसल भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश विधूड़ी जिस समय लोकसभा में चंद्रयान 3 की सफलता पर बहस चल रही थी उस दौरान राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर सांसदों द्वारा चर्चा की जा रही थी।

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश विजूडी ने बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली को लेकर आपत्तिजनक बयान देते हुए टोकाटाकी किए जाने पर उन्हें उग्रवादी एवं आतंकवादी तक कह दिया। भाजपा नेता की यह टिप्पणी संसद के निचले सदन में चंद्रयान-3 की सफलता पर हो रही चर्चा के दौरान की गई। कार्यवाही के दौरान भाजपा सांसद को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि यह उग्रवादी है, यह उग्रवादी है, उग्रवादी है, यह आतंकवादी है।

उल्लेखनीय है कि दानिश अली उत्तर प्रदेश के अमरोहा निर्वाचन क्षेत्र से बसपा के टिकट पर निर्वाचित होकर संसद पहुंचे थे। भाजपा सांसद की ओर से की गई इस आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद सदन में हंगामा खड़ा हो गया। दानिश अली ने कहा कि भाजपा सांसद को अपनी इस आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए।

पीठासीन सभापति ने कहा कि विधूड़ी के आपत्तिजनक शब्दों को रिकॉर्ड से हटा दिया गया है। शोर-शराबा जारी रहने पर सदन के उप नेता राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्होंने विवादित टिप्पणी सुनी नहीं है। लेकिन यदि भाजपा सांसद ने ऐसी कोई टिप्पणी की है जिससे बीएसपी सांसद की भावना आहत हुई है तो इन शब्दों को रिकॉर्ड से हटा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं इस पर खेद व्यक्त करता हूं। रक्षा मंत्री के इस कदम की अन्य सदस्यों ने मेजें थपथपाकर सराहना की।

Full View

Tags:    

Similar News