बीजेपी सांसद हुए साइकिल पर सवार- अब अनुप्रिया के सामने ठोकेंगे ताल

समाजवादी बने सांसद अब बीजेपी के सहयोग से इलेक्शन अनुप्रिया पटेल के सामने ताल ठोकेंगे।

Update: 2024-05-12 10:24 GMT

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर साइकिल पर सवार होने वाले सांसद को हाथों-हाथ इनाम देते हुए अखिलेश यादव ने उन्हें पार्टी की ओर से मिर्जापुर लोकसभा सीट का उम्मीदवार डिक्लेयर कर दिया है। भगवा चोला उतार कर समाजवादी बने सांसद अब बीजेपी के सहयोग से इलेक्शन अनुप्रिया पटेल के सामने ताल ठोकेंगे।

रविवार को समाजवादी पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटों को लेकर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। उत्तर प्रदेश की मिर्जापुर लोकसभा सीट से रमेश बिंद को समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया है। मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश की भदोही लोकसभा सीट के सांसद रमेश बिंद ने भगवा चोला उतारते हुए बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है।


समाजवादी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देकर आए रमेश बिंद को हाथों-हाथ इनाम देते हुए उन्हें मिर्जापुर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। समाजवादी पार्टी में शामिल हुए रमेश बिंद अब मिर्जापुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के सहयोग से इलेक्शन लड़ रही अपना दल सोने लाल की अनुप्रिया पटेल का मुकाबला करेंगे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने छोटेलाल खरवार को टिकट देकर मैदान में उतार दिया है।

Tags:    

Similar News