बीजेपी MLA का खुला ऐलान- जो मुझे वोट नहीं देगा, उसके नहीं करुंगा काम

कांवड़ियों का जिले की सीमा में घुसते ही ओम कुमार सम्मान करेगा।

Update: 2024-07-08 08:45 GMT

बिजनौर। भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने खुला ऐलान करते हुए कहा है कि जो मुझे वोट नहीं देगा, उसके काम नहीं करूंगा। उन्होंने अफसरों को हिदायत दी है कि जो मेरे समर्थकों का काम नहीं करेगा, वह अधिकारी भी इस जिले में नहीं रहेगा।

सोमवार को जनपद बिजनौर की नहटौर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक ओम कुमार का बयान सामने आया है, जिसमें मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के विधायक खुलेआम कह रहे हैं कि जो मुझे वोट नहीं देगा उसका कोई काम नहीं करूंगा और जो अफसर मेरे समर्थकों का काम नहीं करेगा, उस अधिकारी को जिले में नहीं रहने दूंगा।

भारतीय जनता पार्टी के नहटौर विधानसभा सीट के विधायक ओम कुमार लोकसभा 2024 के इलेक्शन में जनपद की नगीना लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने प्रत्याशी बनाए गए थे। विधायक ओम कुमार आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के हाथों चुनाव हार गए हैं।

विधायक जिस समय इलाके में आयोजित मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे तो उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने आए लोगों को साफ तौर पर कहा कि अगर वोट नहीं दोगे तो मैं उनका कोई काम नहीं करूंगा। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर आजाद पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा है कि श्रावण मास की कांवड़ यात्रा आरंभ हो रही है, कांवड़ यात्रा को अगर हिम्मत है तो वह रोक कर दिखाएं। कांवड़ियों का जिले की सीमा में घुसते ही ओम कुमार सम्मान करेगा।

Tags:    

Similar News