BJP विधायक ने रास्ता बंद किया साधु ने दे दी जान एमएलए पर मुकदमा
ऊपर रास्ता बंद करने का आरोप लगाते हुए संत ने अपने आश्रम में खड़े पेड़ पर फंदा डालकर फांसी लगाते हुए अपनी जान दे दी है।
जालौर। भारतीय जनता पार्टी के विधायक के ऊपर रास्ता बंद करने का आरोप लगाते हुए संत ने अपने आश्रम में खड़े पेड़ पर फंदा डालकर फांसी लगाते हुए अपनी जान दे दी है।विधायक के ऊपर रास्ता बंद करने का आरोप लगाते हुए संत ने अपने आश्रम में खड़े पेड़ पर फंदा डालकर फांसी लगाते हुए अपनी जान दे दी है। मौके पर शव को उतारने के लिए पहुंचे अफसरों का जब ग्रामीणों ने विरोध किया तो वह शव को नीचे उतारने में नाकामयाब रहे। आश्रम के भीतर से बरामद हुए सुसाइड नोट को सार्वजनिक किए जाने की मांग कर रहे लोगों ने 28 घंटे बाद शर्त मानने के उपरांत फांसी पर झूल रहे शव को नीचे उतारने देने की हामी भरी।
जालौर जनपद के राजपुरा गांव में आश्रम बनाकर रह रहे हनुमान आश्रम के 60 वर्षीय साधु रवि नाथ महाराज ने बृहस्पतिवार की देर रात आश्रम में सुसाइड कर लिया था। शनिवार की सवेरे आज पेड़ पर लटके साधु के शव को गांववालों की अनुमति के बाद ही नीचे उतारा जा सका। यह इसी वजह से संभव हो सका कि शुक्रवार की रात भीनमाल से भाजपा विधायक पूनाराम चौधरी समेत तीन लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा जाति सूचक शब्द कहने एवं साधु को धमकाने का मामला दर्ज किया गया।
दरअसल आश्रम और सुंधा माता सड़क के बीच बीजेपी एमएलए की 20 बीघा जमीन है। जहां पर रिसोर्ट बनाना एमएलए द्वारा प्रस्तावित किया गया है। करोड़ों की जमीन की यदि चाहर दीवारी कराई जाती है तो सड़क से आश्रम जाने का रास्ता बंद हो जाता है।
हनुमान आश्रम का रास्ता बंद होने एवं विधायक की दादागिरी से परेशान संत रवि नाथ में बृहस्पतिवार की देर रात सुसाइड कर लिया था।