BJP ने बनाये प्रभारी एवं सह प्रभारी, UP के नेताओं को मिली जिम्मेदारी

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा शासित राज्यों के लिए नामित किए गए प्रभारियों एवं सह प्रभारियों के नामों का ऐलान कर दिया

Update: 2022-09-09 13:55 GMT

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा भाजपा शासित राज्यों के लिए नामित किए गए प्रभारियों एवं सह प्रभारियों के नामों का ऐलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश के भी कई भाजपा सांसदों एवं नेताओं को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा की अनुमति के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह द्वारा भाजपा शासित राज्यों के लिए नामित किए गए प्रभारियों एवं सह प्रभारियों के नामों का एलान कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी की गई सूची के मुताबिक विनोद तावड़े को बिहार में प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सांसद हरीश द्विवेदी को बिहार का सह प्रभारी नामित किया गया है।

ओम प्रकाश माथुर छत्तीसगढ़ के प्रभारी एवं विधायक नितिन नवीन सह प्रभारी बनाए गए हैं। दादरा और नगर हवेली तथा दमन एवं दीव के प्रभारी के तौर पर सांसद विनोद सोनकर की नियुक्ति की गई है। हरियाणा में प्रभारी का जिम्मा विप्लव कुमार देव को सौंपा गया है। झारखंड के प्रभारी के तौर पर सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेई की नियुक्ति की गई है। सांसद प्रकाश जावड़ेकर को केरल का प्रभारी नामित करते हुए सांसद राधा मोहन अग्रवाल को सह प्रभारी बनाया गया है।

लक्ष्यदीप के प्रभारी पद पर सांसद राधा मोहन अग्रवाल की नियुक्ति की गई है। मध्यप्रदेश में पी मुरलीधर राव प्रभारी और पंकज मुंडे तथा सांसद रामशंकर कठेरिया सह प्रभारी बनाए गए हैं। एमएलए विजय भाई रूपानी को पंजाब का प्रभारी तथा नरिंदर सिंह रैना को सह प्रभारी बनाया गया है। तरुण चुग तेलंगाना के प्रभारी एवं अरविंद मेनन सह प्रभारी नामित किए गए हैं। चंडीगढ़ में विधायक पंकज भाई रूपानी को प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सांसद अरुण सिंह को राजस्थान का प्रभारी एवं विजया राहटकर सह प्रभारी नामित की गई है। सांसद महेश शर्मा को त्रिपुरा का प्रभारी बनाया गया है। पश्चिम बंगाल में प्रभारी की जिम्मेदारी मंगल पांडे तथा तथा अमित मालवीय एवं आशा लखडा को सह प्रभारी नामित किया गया है। नार्थ ईस्ट प्रदेश के लिए संबित पात्रा को संयोजक तथा ऋतुराज सिन्हा को सह संयोजक नामित किया गया है।

Tags:    

Similar News