BJP ने उडाये कांग्रेस के हाथ से तोते- बॉक्सर विजेंदर भाजपा में शामिल
भाजपा में शामिल हुए बॉक्सर विजेंदर हरियाणा के भिवानी के रहने वाले और जाट समुदाय से आते हैं।
नई दिल्ली। ड्रीम गर्ल बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी के सामने मथुरा लोकसभा सीट से बॉक्सर विजेंद्र सिंह को उतारने के ख्वाब देखने वाली कांग्रेस के हाथ से बीजेपी ने तोते उड़ा दिए हैं। कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके विजेंद्र सिंह भगवा चोला धारण करते हुए बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली स्थित दफ्तर पर आयोजित किए गए कार्यक्रम के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को जोरदार झटका दिया है। कांग्रेस नेता बॉक्सर विजेंद्र सिंह बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बॉक्सर के भाजपा में शामिल होने से अब बीजेपी को दिल्ली से लेकर हरियाणा तक लोकसभा चुनाव 2024 में फायदा ही फायदा होने की उम्मीद है। क्योंकि भाजपा में शामिल हुए बॉक्सर विजेंदर हरियाणा के भिवानी के रहने वाले और जाट समुदाय से आते हैं।
बिजेंद्र सिंह ने वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करी थी, जिसके चलते कांग्रेस ने साउथ दिल्ली लोकसभा सीट से बॉक्सर को चुनाव मैदान में उतारा था।
विजेंद्र सिंह ने किसान आंदोलन एवं दिल्ली में महिला पहलवानों के धरने का समर्थन करते हुए कहा था कि यदि इन्हें न्याय नहीं मिला तो फिर लोग कैसे अपनी बच्चियों को कुश्ती सीखने स्टेडियम में भेजेंगे और उन्हें खेलों में आगे बढ़ाएंगे।