यूपी में फिर एक बार बनती दिख रही भाजपा सरकार-डेढ़ घंटे में दो सौ पार
उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव के मतदान के शुरूआती रुझान आना शुरू हो गए हैं।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव के मतदान के शुरूआती रुझान आना शुरू हो गए हैं। जिनमें एक बार फिर से राज्य में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है। शुरुआती डेढ़ घंटे में ही भाजपा 200 सीटों के पास जाती दिखाई दे रही है। चुनाव के दौरान खूब सुर्खियां बटोर रहे सपा गठबंधन फिलहाल 100 सीटों से नीचे बना हुआ है। तीसरे नंबर की पार्टी बहुजन समाज पार्टी फिलहाल दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है।
बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझान आना शुरू हो गए हैं। गिनती शुरू होने के केवल डेढ़ घंटे के भीतर राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी में तकरीबन 200 सीटों पर अपनी बढ़त बना ली है। समाजवादी पार्टी फिलहाल 100 सीटों के नीचे बनी हुई है। तीसरे नंबर की पार्टी मानी जा रही बहुजन समाज पार्टी शुरुआती रुझानों में डेढ़ घंटे के भीतर दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है।
गोरखपुर विधानसभा सीट से योगी आदित्यनाथ एवं करहल विधानसभा क्षेत्र से फिलहाल पूर्व सीएम अखिलेश यादव आगे चल रहे हैं। परंतु काशी विश्वनाथ विधानसभा सीट से भाजपा कैंडिडेट नीलकंठ तिवारी फिलहाल पीछे चल रहे हैं। जसवंत नगर से शिवपाल यादव गाजीपुर के जहुराबाद से ओमप्रकाश राजभर पीछे बताए जा रहे हैं। फाजिलनगर विधानसभा सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य, नोएडा से राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह, कुंडा के राजा भैया और रामपुर से आजम खान एवं उनके बेटे अब्दुल्ला आजम आगे चल रहे हैं।