बयान को लेकर उबली भाजपा राहुल पर दर्ज कराएगी केस- केंद्रीय मंत्री ने..

कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल थे और दंगे के दौरान किए गए हमले में 3000 से अधिक सिखों की हत्या की गई थी।

Update: 2024-09-10 11:10 GMT

नई दिल्ली। विदेश यात्रा पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से दिए गए बयान को लेकर गहरी नाराजगी जताते हुए भारतीय जनता पार्टी ने सिखों को लेकर दिए गए बयान के संबंध में मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है।

मंगलवार को आयोजित की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि वर्ष 1984 में हुए दंगे में एक सोची समझी साजिश के अंतर्गत सिखों का नरसंहार किया गया था। इसमें कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल थे और दंगे के दौरान किए गए हमले में 3000 से अधिक सिखों की हत्या की गई थी।

उन्होंने कहा है कि वर्ष 1984 में हुए नरसंहार को लेकर अपनी गलती मानने की बजाय कांग्रेस नेता राहुल गांधी दूसरों पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष होने के कारण राहुल गांधी एक संवैधानिक पद पर तैनात है, इसके बावजूद राहुल गांधी विदेश में जाकर भारत को बदनाम करने का जो प्रयास कर रहे हैं उससे उन्हें बचाना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी के सिख नेता सरदार आरपी सिंह ने कहा है कि वह राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दायर करने की बाबत वह गंभीरता से विचार करेंगे।

Tags:    

Similar News