बीजेपी को फिर लगा झटका- चुनाव से पहले इस बीजेपी नेता ने छोड़ दी पार्टी
आम आदमी पार्टी सुरेंद्र पाल सिंह को तिमारपुर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतर सकती है।
नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को आज एक बार और बड़ा झटका लगा है, जब उसकी पार्टी के एक नेता ने पार्टी को अलविदा कहकर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है।
गौरतलब है कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में नेताओं का पार्टी अदलने बदलने का दौर जारी है। आज भारतीय जनता पार्टी के नेता सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू ने बीजेपी को अलविदा कहते हुए आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया।
सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। दरअसल सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू दिल्ली की तिमारपुर विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं। दिल्ली की सियासत में उम्मीद जताई जा रही है कि आम आदमी पार्टी सुरेंद्र पाल सिंह को तिमारपुर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतर सकती है।