चुप्पी तोड़ते ही BJP को झटका- बोली सैलजा मैं कांग्रेस की सच्ची सिपाही

उन्होंने कहा है कि मैं कांग्रेस की सच्ची सिपाही हूं और अपनी पार्टी के लिए काम करूंगी।

Update: 2024-09-23 11:26 GMT

चंडीगढ़। विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव में प्रचार से पिछले काफी दिनों से दूर होना दिखाई दे रही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए भारतीय जनता पार्टी को जोर का झटका दिया है। उन्होंने कहा है कि मैं कांग्रेस की सच्ची सिपाही हूं और अपनी पार्टी के लिए काम करूंगी।

सोमवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव कुमारी सैलजा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार से दूरी को लेकर चल रही तमाम बातों पर विराम लगाते हुए कहा है कि चुनाव प्रचार के लिए उनके कार्यक्रम निर्धारित किए जा रहे हैं, जल्द ही मैं पार्टी के प्रचार के लिए मैदान में दिखाई दूंगी।

उन्होंने कहा है कि चुनाव के समय विरोधी पार्टियों की ओर से इस तरह की अफवाहें उड़ाई जाती है और इस बार भी मुझे लेकर ऐसा ही भ्रम विरोधियों द्वारा लोगों के बीच फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि मैं अपने पिता की तरह कांग्रेस की सच्ची सिपाही हूं और कांग्रेस में ही रहूंगी।

भारतीय जनता पार्टी की ओर से दिए गए पार्टी में शामिल होने के ऑफर और टिप्पणी को लेकर कुमारी सैलजा ने कहा है कि मेरा तीन दशक लंबा राजनीतिक अनुभव है और चुनाव के समय विरोधी पार्टियों की ओर से तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जाते हैं। उन्होंने कहा है कि मेरी पार्टी और मेरा नेतृत्व ही मेरा मुकाम निर्धारित करेगा, क्योंकि मैं अपना रास्ता खुद निर्धारित करना जानती हूं।

Tags:    

Similar News