भाजपा जिला अध्यक्ष इधर हुए हाथी पर सवार- उधर मिला बसपा का टिकट

बल्कि अकेले ही इलेक्शन में उतरकर दूसरे दलों का गणित खराब करेगी।

Update: 2024-03-15 07:42 GMT

लखनऊ। अंबेडकर नगर के भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सच्चिदानंद पांडेय भगवा चोला उतार कर हाथी पर सवार हो गए हैं। बहुजन समाज पार्टी ने इसका इनाम हाथों हाथ देते हुए उन्हें लोकसभा चुनाव का टिकट थमाकर इलेक्शन लड़ने के लिए चुनाव मैदान में उतार दिया है।

शुक्रवार को देश में अकेले ही लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने का ऐलान करने वाली बहुजन समाज पार्टी की ओर से दो और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया गया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ पत्रकार अशोक पांडेय को बहुजन समाज पार्टी ने टिकट देकर उन्नाव लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारने का ऐलान कर दिया है।


उधर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़ने वाले अंबेडकरनगर जिला अध्यक्ष सच्चिदानंद पांडेय हाथी पर सवार हो गए हैं। बहुजन समाज पार्टी ने सच्चिदानंद पांडेय को पार्टी में शामिल होने का हाथों-हाथ इनाम देते हुए अयोध्या से लोकसभा चुनाव का टिकट धमाका चुनाव मैदान में उतार दिया है।

उल्लेखनीय है कि बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती पहले ही कई बार इस बात की घोषणा कर चुकी है कि वह लोकसभा चुनाव 2024 किसी भी दल या गठबंधन में शामिल होकर नहीं लड़ेगी। बल्कि अकेले ही इलेक्शन में उतरकर दूसरे दलों का गणित खराब करेगी।

Tags:    

Similar News