उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने डिक्लेअर किया अपना उम्मीदवार
लेकिन उसे भद्रक जनपद की धामनगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की ओर से पदमपुर विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव हेतु अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया गया है। टिकट देकर जिस उम्मीदवार को जीत हासिल करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे राज्य में बीजू जनता दल का सामना करना पड़ेगा।
शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से ओडिशा के पदमपुर विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में उतरने वाले अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी ने इस उपचुनाव के लिए प्रदीप पुरोहित को अपना उम्मीदवार बनाते हुए ऐसे समय में टिकट दिया है, जब हाल ही में संपन्न हुए धामनगर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की है। वर्ष 2009 के बाद से राज्य में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल ने सभी उप चुनाव जीते हैं। लेकिन उसे भद्रक जनपद की धामनगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस तरह भारतीय जनता पार्टी ने धाम नगर सीट पर मिली इस जीत से उपचुनाव में बीजू जनता दल की विजय के सिलसिले को तोड़ दिया है। ऐसे में प्रदीप पुरोहित के कंधों पर इस बार पदमपुर विधानसभा सीट पर जीत हासिल करने की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। यदि धामनगर में हुए उपचुनाव की बात करें तो यहां पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में सहानुभूति लहर चली थी, इसके अलावा बागियों के कारण बीजू जनता दल के मतदाता आपस में बंट गए थे, जिसका सीधा लाभ बीजेपी उम्मीदवार को पहुंचा था।