MLC सीटों के लिए भाजपा प्रत्याशियों ने भरे पर्चे
उम्मीदवारों ने सीएम योगी आदित्यनाथ एवं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी के बीच अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी द्वारा एमएलसी चुनाव के लिए घोषित किए गए उम्मीदवारों ने सीएम योगी आदित्यनाथ एवं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी के बीच अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस दौरान सबसे पहला पर्चा उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने भरा।
उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 12 सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषित किए गए सभी 10 उम्मीदवारों ने सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ एवं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इससे पहले भाजपा के प्रदेश कार्यालय से बड़ी संख्या में विधायकों तथा कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा के एमएलसी प्रत्याशी विधान भवन पहुंचे। नामांकन दाखिल करने से पहले सभी प्रत्याशी भाजपा के राजधानी स्थित मुख्यालय पर इकट्ठा हुए। इस दौरान संगठन के महामंत्री सुनील बंसल सहित अन्य प्रमुख नेता मौजूद थे। यहां से भाजपा उम्मीदवार मंत्रियों व विधायकों के साथ विधान भवन पहुंचे। भाजपा प्रत्याशी सेवानिवृत्त आईएएस अफसर अरविंद कुमार शर्मा अपने आवास से हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का जयघोष करते हुए भाजपा कार्यालय के लिए निकले।
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश विधानमंडल के उच्च सदन में अपनी स्थिति मजबूत करने में लगी हुई है। इसी क्रम में विधान परिषद की 12 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में भाजपा ने अपने 10 प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। विधायकों के संख्या बल के हिसाब से भाजपा की दसों सीट पर जीत निश्चित है। विधान परिषद चुनाव के लिए मतदान 28 जनवरी को होना है। आज सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन है। बसपा और कांग्रेस के साथ ही किसी निर्दलीय के नामांकन दाखिल नही करने की स्थिति में नाम वापसी के दिन अर्थात 21 जनवरी को ही भाजपा के 10 तथा समाजवादी पार्टी के 2 प्रत्याशियों अहमद हसन तथा राजेंद्र चैधरी को निर्वाचन प्रमाणपत्र भी मिल जायेगा।