बैलगाड़ी हटवाने के विवाद में BJP कैंडिडेट के काफिले पर हमला
उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए प्रथम चरण की सीटों पर हो रहे चुनाव का प्रचार अपने चरम पर पहुंचता हुआ जा रहा है
शामली। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए प्रथम चरण की सीटों पर हो रहे चुनाव का प्रचार अपने चरम पर पहुंचता हुआ जा रहा है। वही लोग जगह-जगह प्रत्याशियों का विरोध भी कर रहे हैं। कैराना विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही मृगांका सिंह के काफिले पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि इस हमले में बीजेपी प्रत्याशी के काफिले की एक गाड़ी का अगला शीशा चूर चूर हो गया।
जनपद शामली के कैराना विधानसभा सीट के गांव बसेड़ा में मंगलवार की देर रात भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मृगांका सिंह अपने कुछ समर्थकों के साथ गाड़ियों के काफिले के साथ चुनाव प्रचार कर रही थी। देर रात वापस लौटते समय बीजेपी प्रत्याशी मृगांका सिंह का रास्ते में खडी रेत से भरी बैलगाड़ी को हटाने को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि उसी दौरान कुछ अज्ञात युवकों ने पीछे से बीजेपी प्रत्याशी के काफिले पर पथराव कर दिया। पथराव की चपेट में आकर बीजेपी प्रत्याशी मृगांका सिंह के काफिले की एक गाड़ी का शीशा चकनाचूर होकर जमीन पर बिखर गया। घटना की जानकारी मिलते ही बीजेपी समर्थक भी मौके पर पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सतेंद्र तोमर ने कहा है कि बीजेपी प्रत्याशियों के प्रचार प्रसार से विपक्ष के लोग भी बुरी तरह बौखला रहे हैं। हम इस पर कोई कार्यवाही नहीं चाहते हैं। हम चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक चल रहे हैं। उधर कैराना कोतवाल का कहना है कि हम लोगों के पास इस तरह की कोई सूचना नहीं आई है और ना ही किसी तरह की कोई तहरीर मिली है। अगर तहरीर प्राप्त होती है तो उसके ऊपर उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।