चुनावों को लेकर बीजेपी ने की प्रभारी एवं सहप्रभारियों की नियुक्ति
पार्टी द्वारा घोषित किए गए चुनाव प्रभारियों एवं सह प्रभारियों की पूरी सूची इस प्रकार है....
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने इस साल होने वाले लोकसभा एवं राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर 23 राज्यों में चुनाव प्रभारी एवं सहचुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी इस बार बैजयंत पांडा को सौंपी गई है।
शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव के अलावा देश के कई अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मध्य नजर पार्टी के चुनाव प्रभारियों एवं सहचुनाव प्रभारियों की नियुक्ति करते हुए उनके नामों का भी ऐलान कर दिया है।
उत्तर प्रदेश के नए चुनाव प्रभारी के तौर पर बैजयंत पांडा की नियुक्ति की गई है। बिहार में चल रहे सियासी उठा पटक के बीच भाजपा ने लोकसभा चुनाव प्रभारी एवं सहप्रभारी के नाम का ऐलान करते हुए विनोद तावडे को प्रभारी एवं दीपक प्रकाश को शहर पर भारी नियुक्त किया है।
पार्टी द्वारा घोषित किए गए चुनाव प्रभारियों एवं सह प्रभारियों की पूरी सूची इस प्रकार है....