लोकसभा उपचुनाव के लिए BJP ने किया कैंडिडेट का ऐलान
अब राज्य की 2 लोकसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में उतरने वाले पार्टी के उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव में जीत हासिल करते हुए राज्य के भीतर एक बार फिर से अपनी सरकार बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी ने अब राज्य की 2 लोकसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में उतरने वाले पार्टी के उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है।
शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह की ओर से जारी की गई सूची में उत्तर प्रदेश की दोनों लोकसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में उतरने वाले उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।
भारतीय जनता पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से घनश्याम लोधी को बीजेपी का उम्मीदवार बनाया गया है। आजमगढ़ लोकसभा सीट के उपचुनाव में दिनेश लाल यादव निरहुआ भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर इलेक्शन लड़ेंगे।
भाजपा द्वारा प्रत्याशी बनाये जाने की घोषणा के बाद आजमगढ़ दौरे पर आये दिनेश लाल यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि आजमगढ़ के विकास के लिए लोकसभा के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत जरूरी है। यहां की जनता को यह समझना होगा कि जिनको आपने चुना उनकी वजह से इलाके का विकास ठप है। आज जहां-जहां समाजवादी पार्टी का गढ़ है वहां पिछड़ापन है, जबकि भारतीय जनता पार्टी जहां से जीती है वहां विकास की रफ्तार तेज है। इसलिए आजमगढ़ के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार के साथ चलें।