जिले की सभी सीटों पर भाजपा हुई आगे

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) से आगे चल रहे हें

Update: 2022-03-10 07:21 GMT

बांदा। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिये गुरुवार को चल रही मतगणना के शुरुआती चार घंटों के रुझान में बांदा जिले की सभी चार सीटों पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) से आगे चल रहे हें।

चुनाव आयोग के मतगणना संबंधी आंकड़ों के मुताबिक बांदा सदर सीट पर भाजपा के प्रकाश द्विवेदी सपा की मंजुला सिंह से 9471 वोटों से आगे हैं। जबकि बबेरू सीट पर भाजपा के प्रत्याशी अजय पटेल, सपा के विशंभर यादव से मात्र 285 मतों से आगे चल रहे हैं।

जिले की नरैनी सीट पर भाजपा की ओम मणि वर्मा, सपा की उम्मीदवार किरण वर्मा से 5460 वोटों से आगे हैं। तिंदवारी सीट पर भाजपा के प्रत्याशी रामकेश निषाद ने सपा के प्रत्याशी बृजेश प्रजापति से 14वें दौर की मतगणना के बाद 18,397 मतों से भारी बढ़त बना ली है।

गौरतलब है कि पिछले चुनाव में भी बांदा की सभी चार सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी।

Tags:    

Similar News