केंद्रीय मंत्री को जोर का झटका- बेटे समेत अन्य पर कल तय होंगे आरोप
पिछले साल की 3 अक्टूबर दिन हुई हिंसा के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को उस समय जोर का झटका लगा
लखीमपुर खीरी। जनपद के तिकुनिया में पिछले साल की 3 अक्टूबर दिन रविवार को हुई हिंसा के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को उस समय जोर का झटका लगा है जब इस मामले में मुख्य आरोपी उनके बेटे की डिस्चार्ज एप्लीकेशन को खारिज करते हुए अदालत ने 6 दिसंबर का दिन आरोप तय करने के लिए मुकर्रर कर दिया।
सोमवार को तेजी के साथ घटे एक घटनाक्रम के अंतर्गत लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में पिछले साल की 3 अक्टूबर दिन रविवार को हुई हिंसा के मामले के मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र की डिस्चार्ज एप्लीकेशन को अदालत द्वारा खारिज कर दिया गया है। अदालत ने 6 दिसंबर का दिन इस मामले में शामिल सभी आरोपियों पर आरोप तय करने के लिए मुकर्रर किया है।
अदालत में आज होने वाली सुनवाई पर देशभर के लोगों की नजर लगी हुई थी क्योंकि लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में किसानों के साथ हुई हिंसा के मामले में दोषी उनके बेटे आशीष मिश्र उर्फ मोनू की संलिप्तता के चलते केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के इस्तीफे की मांग की जा रही थी। तमाम विरोध के बावजूद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को अभी तक केंद्रीय मंत्रिमंडल से बाहर नहीं किया गया है।