राजस्थान में बीजेपी को बड़ा झटका- कांग्रेस निकली आगे
तमाम एग्जिट पोल में लगाए गए अनुमान एकदम से जमीन पर गिरते हुए धड़ाम हो गए हैं।
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव- 2024 के शुरुआती रुझानों में इस बार बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। राज्य की 25 लोकसभा सीटों पर किसकी जीत होगी और किसकी हार? यह तो अंत में जाकर ही पता चलेगा। लेकिन शुरुआती रुझानों में बीजेपी को तगड़ा झटका लगता दिख रहा है। उधर कांग्रेस बीजेपी को पछाड़कर आगे निकल गई है।
मंगलवार को लोकसभा चुनाव- 2024 के वोटो की गिनती को लेकर राजस्थान में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। तमाम एग्जिट पोल में लगाए गए अनुमान एकदम से जमीन पर गिरते हुए धड़ाम हो गए हैं।
वर्ष 2019 और 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार हुए लोकसभा चुनाव के वोटो की गिनती में बीजेपी को शुरुआती रुझानों में तगड़ा झटका लगता हुआ मिल रहा है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे निकलती दिखाई दे रही है।
जयपुर, भरतपुर, करौली, धौलपुर और दौसा में कांग्रेस फिलहाल आगे चल रही है। गंगानगर, चूरू और झुंझुनू सीट पर भी कांग्रेस के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। राज्य में भाजपा 13 सीटों पर आगे चल रही है तो 9 सीटों पर कांग्रेस आगे है। गठबंधन में शामिल सीपीआईएम एक, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी एक और भारत आदिवासी पार्टी फिलहाल एक सीट पर आगे चल रही है।