पश्चिमी UP में BJP के बड़े नेताओं का आगाज- योगी करेंगे मुजफ्फरनगर में प्रचार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामली और मुजफ्फरनगर में पार्टी के प्रचार अभियान को आगे बढ़ायेंगे
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा शनिवार को हापुड़, मुरादाबाद और नोएडा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मथुरा तथा आगरा एवं राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामली और मुजफ्फरनगर में पार्टी के प्रचार अभियान को आगे बढ़ायेंगे।
प्रदेश भाजपा कार्यालय की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जेपी नड्डा दोपहर 12ः40 बजे हापुड़ में और दोपहर 3ः20 बजे मुरादाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम को 5ः35 बजे वह नोएडा में दो स्थानों (सेक्टर 12 और भाउराव देवरस इण्टर कॉलेज) पर जनसंपर्क एवं मतदाताओं के साथ संवाद करेंगे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 11ः40 बजे मथुरा की बलदेव विधान सभा क्षेत्र के फरहा स्थित दीनदयाल धाम में सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 1ः15 बजे वह आगरा की खेरागढ़ विधान सभा सीट पर मण्डी समिति मैदान में सार्वजनिक सभा को संबोधित कर दिन में 3ः10 बजे आगरा ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के धमौटा और कुण्डोल में सार्वजनिक सभा में शिरकत करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी दोपहर 12 बजे शामली में जिला अस्पताल में कोरोना प्रबंधन की तैयारियों का जायजा लेकर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर स्थानीय वीवी इंटर कॉलेज में प्रभावी मतदाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर डेढ़ बजे से ढाई बजे तक शामली की थानाभवन विधान सभा सीट पर मतदाता संवाद कर मुजफ्फरनगर की चरथावल सीट पर तीन बजे और पुरकाजी सीट पर चार बजे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।