कांग्रेस के बड़े नेता ने किया वन नेशन वन इलेक्शन का समर्थन
शुक्रवार को केंद्र सरकार की ओर से लाये गए एक देश एक चुनाव के प्रपोजल का कांग्रेस नेता ने व्यक्तिगत रूप से स्वागत किया है;
नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से लाये गए एक देश एक चुनाव के प्रपोजल का कांग्रेस के बड़े नेता ने स्वागत करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार का यह आइडिया कोई नया नहीं है बल्कि यह बहुत पुराना है। शुक्रवार को केंद्र सरकार की ओर से लाये गए एक देश एक चुनाव के प्रपोजल का कांग्रेस के दिग्गज नेता ने व्यक्तिगत रूप से स्वागत किया है। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव का कहना है कि वह व्यक्तिगत रूप से वन नेशन वन इलेक्शन प्रपोजल का स्वागत करते हैं।
कांग्रेस के दिग्गज नेता का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब इंडिया गठबंधन के तहत बैठक करने के लिए इकट्ठा हुए विपक्ष के कई बड़े नेता वन नेशन वन इलेक्शन के मुद्दे पर केंद्र सरकार की घेराबंदी कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कहा है कि व्यक्तिगत रूप से मैं एक देश एक चुनाव के प्रपोजल का स्वागत करता हूं। वैसे केंद्र सरकार की ओर से लाया गया यह आईडिया नया नहीं बल्कि पुराना आईडिया है।
दूसरी तरफ केंद्र सरकार की ओर से जिस तरह आगामी 18 सितंबर से संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है। उसके चलते राजनीतिक दलों के साथ अन्य लोगों द्वारा इस बात की अटकलें लगाई जा रही है कि 5 दिन के विशेष संसद सत्र में सरकार की ओर से एक देश एक चुनाव का बिल पेश किया जा सकता है।