बड़ा ऐलान- विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेगी पूर्व CM की पार्टी

तेलुगु देशम पार्टी के सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू ने अपना फैसला TDP तेलंगाना यूनिट के अध्यक्ष कासानी ज्ञानेश्वर को सुनाया।

Update: 2023-10-29 08:04 GMT

नई दिल्ली। स्किल डेवलपमेंट स्कैम मामले में जेल में बंद चल रहे पूर्व मुख्यमंत्री एवं तेलुगू देशम पार्टी के सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि अगले महीने तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी और इस इलेक्शन से दूर ही रहेगी।

रविवार को तेलुगु देशम पार्टी ने अगले महीने तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव से खुद को दूर रखते हुए इलेक्शन नहीं लड़ने का ऐलान किया है। यह फैसला स्किल डेवलपमेंट स्कैम मामले में जेल में बंद चल रहे तेलुगु देशम पार्टी के सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू की ओर से लिया क्या है जो इस समय जेल में बंद है।


रविवार को तेलुगु देशम पार्टी के सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू ने अपना यह फैसला टीडीपी तेलंगाना यूनिट के अध्यक्ष कासानी ज्ञानेश्वर को सुनाया है। तेलंगाना यूनिट के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर राजमुंदरी स्थित सेंट्रल जेल के भीतर तेलुगु देशम पार्टी के मुखिया चंद्रबाबू नायडू से मिलने के लिए गए थे।

टीडीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू का कहना है कि आंध्र प्रदेश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए उनकी पार्टी तेलंगाना में हो रहे विधानसभा चुनाव पर अपना ध्यान केंद्रित नहीं रख सकती है। इसलिए पार्टी ने इलेक्शन से दूर रहने का फैसला किया है।

Full View

Tags:    

Similar News