बोली प्रियंका- मॉकड्रिल पर सरकार और अस्पताल दोनों का रास्ता साफ

मरीजों के परिजनों की गुहार को अनसुना करते हुए सरकार ने न्याय की उम्मीद का गला घोट दिया है

Update: 2021-06-19 09:25 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने आगरा के अस्पताल में मरीजों की ऑक्सीजन बंद करके की गई माॅकड्रिल पर की गई जांच में सरकार की ओर से दी गई क्लीनचिट पर गहरी चिंता जताते हुए कहा है कि मरीजों के परिजनों की गुहार को अनसुना करते हुए सरकार ने न्याय की उम्मीद का गला घोट दिया है।

शनिवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि आगरा में पिछले दिनों अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस मरीजों की ऑक्सीजन बंद करते हुए अस्पताल की ओर से माॅकड्रिल करते हुए कई लोगों की मौत का रास्ता साफ कर दिया था। इस मामले को लेकर देषभर में मचे हो-हल्ले के बाद भाजपा की योगी सरकार ने तमाम घटनाक्रम की जांच कराई। जिसमें जांच करने वाली टीम ने आरोपी अस्पताल के अधिकारियों के ही बयान लिए और अस्पताल प्रबंधन को क्लीन चिट देकर तमाम जांच पड़ताल की मॉकड्रिल कर दी है। उन्होंने कहा है कि सरकार की ओर से माॅकड्रिल पर दी गई क्लीनचिट से सरकार और अस्पताल दोनों का रास्ता साफ हो गया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि मॉकड्रिल में मौत का शिकार हुए मरीजों के परिजनों की न्याय की गुहार को अनसुना करते हुए सरकार ने न्याय की उम्मीद का गला घोट दिया है। उन्होंने सरकार से पूछा है कि क्या यही उसका न्याय है?

Tags:    

Similar News