भारत जोड़ो न्याय यात्रा-राहुल के रोड शो में उमड़ी भीड़-लोगों से मिले...
कांग्रेस नेताओं ने फूल मालाओं के साथ राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद राहुल गांधी बाईपास की ओर निकल गए।
उन्नाव। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के 39वें दिन लखनऊ के बंथरा से चलकर उन्नाव पहुंची राहुल गांधी की यात्रा में पब्लिक का रेला उमड पड़ा है। तकरीबन 13 किलोमीटर लंबे रोड शो में लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे राहुल गांधी ने अचानक अपनी गाड़ी रूकवाई और पब्लिक के साथ मुलाकात कर उनसे बातचीत की। इस दौरान एक बच्ची ने राहुल गांधी को फूल भी दिया।
बुधवार को उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के छठे दिन राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा लखनऊ के बंथरा से चलकर उन्नाव पहुंची है। तकरीबन 13 किलोमीटर लंबा रोड शो करने के बाद कानपुर जाने वाले राहुल गांधी की यात्रा में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।
उन्नाव शहर के शास्त्री प्रतिमा के पास पहुंची यात्रा में खुली गाड़ी में खड़े होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे राहुल गांधी ने अपनी गाड़ी रूकवाई और शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्या अर्पण किया।
उन्नाव के हरदोई पुल के पास न्याय यात्रा रुकी तो इस दौरान राहुल गांधी के पास एक बच्ची गुलाब का फूल लेकर पहुंची, उसने फूल देकर राहुल गांधी का स्वागत किया।
अजगैन कोतवाली के सामने कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ को देखकर राहुल गांधी अचानक रुके तो लोगों ने मालाएं पहनाकर उनका गर्म जोशी से स्वागत किया। लोगों से मिलने के बाद राहुल गांधी अपनी यात्रा पर आगे बढ़ गए।
नवाबगंज पहुंचने पर कांग्रेस नेताओं ने फूल मालाओं के साथ राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद राहुल गांधी बाईपास की ओर निकल गए।