पांच राज्यों में हो रहे चुनाव के बीच BJP को नगर पंचायत इलेक्शन में झटका
जद्दोजहद कर रही भारतीय जनता पार्टी से अधिक सीटें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के खाते में जाती हुई लग रही है
मुंबई। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब एवं गोवा के साथ मणिपुर में हो रहे विधानसभा चुनाव के बीच महाराष्ट्र की 106 नगर पंचायत एवं दो जिला परिषद तथा 15 पंचायत समितियों के आये मतगणना के परिणामों में भारतीय जनता पार्टी को झटका लगा है। राज्य में एक बार फिर से पांव जमाने के लिए जद्दोजहद कर रही भारतीय जनता पार्टी से अधिक सीटें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के खाते में जाती हुई लग रही है।
बुधवार को महाराष्ट्र में पिछले दिनों हुए 106 नगर पंचायत, दो जिला परिषद तथा 15 पंचायत समितियों के चुनाव की मतगणना सवेरे के समय कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। शुरुआती गिनती के परिणामों के मुताबिक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के खाते में भारतीय जनता पार्टी के मुकाबले ज्यादा सीटें जाती हुई लग रही है। कुल 1802 सीटों के लिए हुए चुनाव में एनसीपी के खाते में 379 एवं भारतीय जनता पार्टी के अकाउंट में 359 सीटों पर जीत दर्ज हुई है। जबकि राज्य के भीतर सत्तारूढ़ शिवसेना एवं कांग्रेस की ओर से क्रमशः 297 एवं 281 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए अपने विरोधियों के साथ आने की कोशिश की गई है। अभी तक हुई वोटों की गिनती के परिणामों के अनुसार विपक्षी पार्टी बीजेपी दूसरे स्थान पर है। उल्लेखनीय है कि 92 निकायों में से 20 पर बीजेपी का कब्जा है। इन सीटों के परिणाम दोपहर तक घोषित कर दिए गए हैं जिनमें से एनसीपी को 24 सीटें मिली है, जबकि शिवसेना एवं कांग्रेस ने 18 एवं 14 नगर पंचायतों के ऊपर अपना कब्जा जमाया है।