नए साल से पहले सरकार देने जा रही है एक बड़ा तोहफा

पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़े हैं तो आपके लिए यह खबर बहुत मायने रखती है;

Update: 2021-11-28 05:09 GMT

नई दिल्ली। एक बार फिर से केंद्र सरकार करीब 12 करोड़ रुपए का तोहफा देने जा रही है। पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़े हैं तो आपके लिए यह खबर बहुत मायने रखती है। सरकार अब तक करीब 12 करोड किसानों के खातों में 1.58 लाख करोड़ रुपए भेज चुकी है।

एक बार फिर से केंद्र सरकार 15 दिसंबर 2021 तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त भेजने की योजना पर काम कर रही है। सरकार ने पिछले साल 25 दिसंबर 2020 को किसानों के खातों में पैसे ट्रांसफर किए थे।

बता दें कि मोदी सरकार किसानों के खाते में इस योजना की 9 किस्त भेज चुकी हैं। किसानों के खाते में सालाना ₹2000 की तीन किस्त यानी ₹6000 ट्रांसफर करती है। इस योजना का उद्देश्य देश के किसानों की आय को बढ़ाना और सीधे तौर पर उनकी आर्थिक मदद करना है।



 



Tags:    

Similar News