ऐसे पथ बनें, जिन पर बेटियां खुद को सुरक्षित महसूस करें : कमलनाथ
पूरी सड़क का नाम प्रदेश की 'लाड़ली लक्ष्मियों' के नाम होने के एक दिन बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि राज्य में ऐसे पथ अवश्य बनाए जाएं
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक पूरी सड़क का नाम प्रदेश की 'लाड़ली लक्ष्मियों' के नाम होने के एक दिन बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि राज्य में ऐसे पथ अवश्य बनाए जाएं, जिन पर बेटियां खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल भोपाल की स्मार्ट सिटी रोड का नामकरण लाड़ली लक्ष्मियोंं के नाम पर किया है, जिसके बाद आज कमलनाथ का ये बयान सामने आया है।
कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा कि बेटियों के नाम पर पथ बनें, पार्क बनें, किसी को कभी कोई आपत्ति नहीं, लेकिन प्रदेश में बेटियों के लिये ऐसे पथ, ऐसे मार्ग ज़रूर बनें, जहाँ बेटियाँ खुद को सुरक्षित महसूस कर स्वतंत्र होकर किसी भी समय घूम सकें।
उन्होंने कहा कि आज बहन-बेटियों के साथ प्रदेश में अत्याचार, दुष्कर्म की घटनाएँ रोज़ सामने आ रही है, घर हो, बाहर हो या स्कूल हो, वो कहीं भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रही है। उन्हें सुरक्षा व सम्मान की सबसे पहले आवश्यकता है।