वोट नहीं देने वाले हिंदू का DNA टेस्ट कराने चले बीजेपी MLA पर प्रतिबंध

भाजपा प्रत्याशी के इलाके में चुनाव प्रचार करने पर चुनाव आयोग की ओर से रोक लगा दी गई है

Update: 2022-02-28 09:43 GMT

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में मतदान के दौरान खुद को वोट नहीं देने वाले हिंदू का डीएनए टेस्ट कराने की हुंकार भरने वाले डुमरियागंज विधानसभा सीट के भाजपा एमएलए एवं प्रत्याशी के इलाके में चुनाव प्रचार करने पर चुनाव आयोग की ओर से रोक लगा दी गई है जो मंगलवार की सवेरे 6.00 बजे तक लागू रहेगी।

दरअसल जनपद सिद्धार्थनगर की डुमरियागंज विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने चुनाव प्रचार के दौरान आयोजित जनसभा में एक विवादित बयान देते हुए कहा था कि जो हिंदू उन्हें छोड़कर किसी अन्य प्रत्याशी को वोट देगा तो वह उसका डीएनए टेस्ट कराएंगे। वह इसलिए कि उन्हें वोट नहीं देने वाले हिंदू के भीतर वास्तव में किसी हिंदू का ही खून है या फिर किसी मुसलमान का। बीजेपी एमएलए के इस विवादित बयान का वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। अब बीजेपी एमएलए के इस विवादित बयान को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से कड़ी सख्ती दिखाई गई है। चुनाव आयोग की ओर से 24 घंटे तक बीजेपी एमएलए राघवेंद्र प्रताप के प्रचार करने पर रोक लगा दी गई है। चुनाव आयोग की ओर से यह रोक आज सवेरे 6.00 बजे से आरंभ हो गई है जो मंगलवार की सवेरे 6.00 बजे तक लागू रहेगी।

Tags:    

Similar News